अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की हुई महत्वपूर्ण बैठक

उमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
उरई(जालौन)10 जुलाई आज अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा एवं विश्वकर्मा ब्रिगेड जनपद जालौन इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कालपी रोड उरई स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आयोजित हुई जिसका संचालन महासचिव इन्द्र जीत विश्वकर्मा ने किया।बैठक में विश्वकर्मा समाज को एकजुट करने,संगठन का विस्तार तथा मजबूत बनाने,सदस्यता अभियान चलाने, विश्वकर्मा पूजा दिवस पर जिला मुख्यालय उरई में भव्य शोभायात्रा निकालने,और 24 जुलाई को लखनऊ में आयोजित प्रदेशीय बैठक में प्रतिभाग करने तथा अन्य सामाजिक समस्याओं के विंदुओ पर चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख कुठौंद राम लक्ष्मण शर्मा,प्रयागनारायण विश्वकर्मा,जीपुरा, अरविंद विश्वकर्मा वीरपुरा, भगवान विश्वकर्मा गोरा, शैलेन्द्र विश्वकर्मा भोले,संजय विश्वकर्मा भरसूड़ा, मुकेश विश्वकर्मा एडवोकेट चुर्खी,मौनू झा, कोंच,शिवम झा कोंच,दीपक झा कोंच,अनिल विश्वकर्मा उरई, राजकुमार विश्वकर्मा सिकरी, राजवीर विश्वकर्मा कदौरा,भारत सिंह विश्वकर्मा एट, बृजमोहन विश्वकर्मा खरे,कोटरा,अशोक कोटरा,राजेश कोटरा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा अटरिया,विकास अटरिया आदि लोगों ने अपने अपने विचार रखे।