Uttarpradesh
दबंगों ने दबंगई से उठाया दुकान से सामान, जान से मारने की दी धमकी

देवेश की रिपोर्ट
कन्नौज- कन्नौज के मकरंद नगर मे अरविन्द कुमार की दुकान से अनुज कुमार गुप्ता ने अपने साथियो के साथ आकर उसमे रखा सामान उठा लिया। आपको बता दें कि अरविंद कुमार के पास आज से लगभग कई साल पहले से मौसम पुर मौरा रा मे किराये पर दुकान थी जिसका कोर्ट मेकेस चल रहा है और रूपए भी कोर्ट मे जमा हो रहे हैं। अरविंद कुमार ने बताया की अनुज कुमार शनिवार को करीब तीन बजे शाम को अपने साथी के साथ आया और दुकान से लोहे का गेट, लकडी के 9 तखते, ट्रैक्टर की बैटरी, पटिया सेल्फ आदि सामान उठा ले गया। रोकने पर अनुज कुमार तमंचा दिखा ते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया अरविन्द कुमार ने घटना की जानकारी कोतवाली कन्नौज मे दे दी है कोतवाल ने बताया की मामले की जांच के बाद उक्त पर कार्यवाही की जाएगी