पल्लेदार को सिपाहियों ने पीटकर लूटा

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
मेरापुर फर्रुखाबाद अभी हाल ही में मेरापुर थाना पुलिस ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। उस मामले में पुलिस का रवैया ठीक नहीं रहा। कई दिनों बाद आरोपी पुलिस कर्मियों को उस थाने से हटाकर दूसरे थाने में तैनाती दे दी गयी। अब एक और युवक ने पुलिस के सिपाहियों पर मरणासन्न किए जाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीडि़त ने पुलिस कर्मियों पर लूट का भी आरोप लगाया है
जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में अजयपाल पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी रामलीला मैदान लालदरवाजा फर्रुखाबाद ने कहा कि वह बुधवार को सातनपुर मण्डी से पल्लेदारी का कार्य करके अपने घर रात्रि 12.00 बजे आया तभी वहां पर प्रार्थी के घर के दरवाजे के पास खड़े सिपाही सुरेन्द्रपाल व दो अन्य सिपाही नाम अज्ञात मिले और उसको घसीटते हुये कादरीगेट चौकी पर ले गये और वहां पर उसको लाठी डन्डों से काफी मारापीटा तथा मोबाइल जिसका नम्बर नं0 8571917495 है, छीन लिया। आरोप है कि पल्लेदार की जेब में रखे सात हजार रुपये भी निकाल लिये और उसके बाद उसको बबलू की ठेकी के पास पुलिया पर मरणासन्न अवस्था में छोड़ गये। जब पल्लेदार के परिवार वाले प्रार्थी को ढूँढने निकले तो प्रार्थी बबलू की ठेकी के पास पड़ा हुआ मिला। परिवार वाले घायल अवस्था में कोतवाली फर्रुखाबाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये ले गये परन्तु वहां पर प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। घायल के शरीर में कई चोटें हैं।
पीडि़त ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने व चोटों का डाक्टरी मोआयना करवाने के आदेश पारित करने की मांग की।