नाले में पड़ा मिला अधेड़ का शव, पुलिस मौके पर पहुंची

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद गुरुवार तड़के नाले में मुंह के बल एक अधेड़ का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो सकी। शहर कोतवाली के लाल दरवाजे के निकट देशी शराब का ठेका है। उसके पास नाले में बुधवार सुबह कुछ लोगों ने एक अधेड़ की लाश पड़ी देखी, तो डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 के साथ ही प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला, कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय आदि मौके पर आ गये और शव को नाले से बाहर निकलवाया। अधेड़ पेंट शर्ट पहने था। पुलिस नें काफी प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखा दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि जाँच की जा रही है। प्रारम्भिक जाँच में लग रहा है कि नशे में वह नाले में गिरा है। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।