पूरी गर्मी मरीजो को नही मिल सका ठंडा पानी

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
क़मालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क़मालगंज पर कई किलोमीटर दूर से मरीज उपचार के लिए आते है।परंतु यहाँ पर पीने के पानी के लिए मरीज तरसते नजर आते है।
भीषण गर्मी में जब पल-पल लोगों का कंठ सूख रहा है तो ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में आने वाले मरीज और उनके तीमारदार पानी के लिए तरस रहे हैं। उनको पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा। अस्पताल परिसर में वाटर कूलर से भी पानी नहीं मिल पा रहा। गुरुवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज और उनके तीमारदार पानी के लिए परेशान दिखे। मजबूरी में कुछ को तो बाहर से खरीदकर पानी पीकर प्यास बुझानी पड़ी।
इस समय गर्मी अपना कहर बरपा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं।वहां वाटर कूलर से भी पानी नहीं आ रहा। ऐसे में भीषण गर्मी में आए मरीज व उनके साथ आए तीमारदार पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते दिखाई दिए।नगर पंचायत के द्वारा लगभग छह वर्ष पूर्व एक आरओ लगाया गया था।परंतु खराब होने के बाद उसे सही करवाने के बहाने से हटवा दिया गया।अब हाल यह है कि नगर पंचायत इस तरफ ध्यान नही दे रही है।तो वही दूसरी तरफ प्रभारी चिकित्साधिकारी शोभित कुमार ने बताया कि आरओ के लिए बजट नही है।