Uttarpradesh

MLA पल्लवी पटेल सरकारी आवास में गिरीं, गंभीर चोट के बाद मेदांता के ICU में एडमिट

अपना दल (कृष्णा गुट) की विधायक पल्लवी पटेल सरकारी आवास में गिर गई हैं, उनके सिर में चोट आई है,पर्सनल स्टाफ के लोगों ने तत्काल पल्लवी को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है। पल्लवी पटेल इस समय मेदांता के न्यूरो आईसीयू में भर्ती हैं. यहां उनका इलाज चल रहा है।मेदांता अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि डॉ. पल्लवी पटेल की मंगलवार रात में अचानक से तबीयत बिगड़ गई. अचानक बेहोश होने के कारण मेदांता हॉस्पिटल के ICU में भर्ती किया गया है. आज उनकी प्रारंभिक जांचें हुईं, जो सामान्य पाई गई. डॉक्टर्स के मुताबिक, एक्सपर्ट मेडिकल टीम की निगरानी में उन्हें रखा गया है. फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है, डॉ. पल्लवी अभी न्यूरोलॉजी की डायरेक्टर एसोसिएट और न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. ऋत्विज बिहारी की निगरानी में हैं. न्यूरो डिपार्टमेंट के वरिष्ठ चिकित्सक लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।बता दें कि पल्लवी पटेल सिराथू विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव हराया था. पल्लवी की बड़ी बहन अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) की अध्यक्ष हैं और मोदी सरकार में मंत्री हैं।
चार दिन पहले ही पल्लवी पटेल ने अनुप्रिया पटेल पर पिता सोनेलाल पटेल की जयंती का कार्यक्रम ना करने देने का आरोप लगाया था. पल्लवी पटेल का कहना था कि लखनऊ में तीन जगह कार्यक्रम करने की स्वीकृति मिल गई थी. उसके भी परमिशन कैंसिल कर दी गई. उन्होंने कहा कि हमें रविंद्रालय, विश्वेश्वरय्या हॉल और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल की परमिशन मिली थी. उन्होंने अपनी बहन अनुप्रिया पटेल पर पद और सरकार का दुरुपयोग का आरोप लगाया था. साथ ही कार्यक्रम का आयोजन ना कर देने की साजिश रचने की बात कही थी,

मां कृष्णा ने अनुप्रिया पर लगाया आरोप 

मां कृष्णा का कहना था कि अनुप्रिया अपने स्तर से गिरकर व्यवहार कर रही हैं और डॉ. सोनेलाल की जयंती पर कार्यक्रम ना करने के लिए रोक रहीं है।पल्लवी को केशव प्रसाद मौर्य को हराने के लिए परेशान किया जा रहा है. मेरे दामाद के घर पुलिस पहुंच रही है.” इस दौरान कृष्णा ने कहा कि अनुप्रिया खुद आगे बढ़ने के लिए सबको पीछे धकेल रही है. हमारे बीच प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button