Uttarpradesh
यश राज इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी गोमतीनगर लखनऊ में चल रहा है पौधारोपण का कार्यक्रम

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
लखनऊ यश राज इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी गोमतीनगर महाविद्यालय में 1 जुलाई से एक सप्ताह तक पौधेरोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम चलाए जा रहा है जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में प्रतिदिन पौधारोपण किया जा रहा है। पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के चेयर पर्सन यश ठाकुर द्वारा किया गया। जिसमें अनार, आम, जामुन आदि प्रकार के पौधों को परिसर में लगाया गया। चेयर पर्सन ने बताया की पर्यावरण संरक्षण तथा महाविद्यालय के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए यह सभी पौधे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जिनसे स्वच्छ वायु के साथ-साथ फल भी उत्पन्न होंगे। इस अवसर पर योगेश सिंह, डॉ दिव्यांश सिंह, रिंकू पाल, आशीष यादव, शुभम पाण्डेय सहित कई शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।