नाली ,नाले खोल रहे नगर पालिका सफाई की पोल क्या यही है स्वच्छ भारत मिशन

मोहित गुप्ता ब्यूरो की रिपोर्ट
हरदोई– जनपद के समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रामज्ञान गुप्ता की अगुवाई में नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा। सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रामज्ञान गुप्ता ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की हरदोई शहर में सड़कों के किनारे फुटपाथ पर व मोहल्लो मे लगे कूड़े के ढेरों से निकलने वाले राहगीरों व मोहल्ला वासियों को दुर्गंध से परेशान होना पड़ रहा है। शहर के घंटाघर रोड, एमजी रोड, नघेटा रोड, सर्कुलर रोड, के अलावा कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। इसके अलावा नघेटा पूर्वी, नघेटा रोड, मोहोलिया शिवपार, सुभाष नगर, खगेश्वर पुरवा, गिप्सनगंज, सैयापुरवा, आशा नगर, कृष्ण नगरिया, देविनपुरवा, समेत अन्य मोहल्लों में नाले का पानी रुकने से गंदा पानी गलियों में भरा रहता है। जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है। हरदोई नगर के चारो तरफ सभी नालों व नालियों की सफाई करायी जाये। नालों की सफाई न होने के कारण पूरे नगर मे जलभराव होता है। जलभराव होने के कारण पूरे शहर मे गन्दगी व्याप्त है और आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गन्दगी व्याप्त है ये नाले बीमारियों को दावत देते आ रहे है।रामज्ञान गुप्ता ने कहा हरदोई नगर पालिका के सभी पार्को का सौन्दीर्यीकरण कराया जाये। पार्को मे जानवर बैठते है और पार्को मे कूड़ा-कचरा गन्दगी व्याप्त है। पार्को मे आम जनमान के बैठने व बच्चों की खेलने की जगह होती है। लेकिन पार्को मे आवारा जानवर बैठते है इससे बहुत गन्दगी व्याप्त है बरसात के चलते बीमारी फैलने का खतरा है। उन्होंने कहा हरदोई नगर पालिका द्वारा बनाया गया म्युनिसपल बालिका इण्टर कालेज सरकुलर रोड पर लगभग 05 वर्ष से बन्द पड़ा है कालेज को चालू कराया जाये जिससे हमारी बहन-बेटियों को शिक्षा मिल सके। हरदोई नगर पालिका मे बनी पानी की टंकियों की सफाई न होने के कारण नगर वासियों को दूषित पानी पीने के लिये मजबूर होना पड़ता है। जिससे तरह-तरह की बीमारियॉं फैलने की आशंका है। नगर की सभी पानी टंकियों की जल्द से जल्द सफाई करायी जाये।रामज्ञान गुप्ता ने मांग की हरदोई के नुमाईश मैदान मे जल भराव रहता है जिससे मच्छर और गंदगी व्याप्त है। नुमाईश मैदान के चारो तरफ आबादी है बीमारी फैलने का खतरा है। मैदान की पैमाईश कराई जाये तथा पूरे क्षेत्र को कब्जा मुक्त कराया जाए। इसके बाद इसमे मिट्टी का भराव कराकर उसकी ऊॅंचाई कम से कम आस-पास के लेवल से 1 फुट ऊॅंची कराई जाये। टीलिया, नघेटा पूर्वी, देविन पुरवा, मे नाला मे नाली खड़ंजा/इन्टरलाकिंग न होने के कारण मोहल्ले मे जल भराव, कीचड़, गन्दगी व्याप्त रहती है। मोहल्ला वासियों की जरूरतों व परेशानियों को देखते हुये टीलिया नघेटा पूर्वी, देविन पुरवा मे नाली, खड़ंजा/इन्टरलाकिंग का कार्य कराया जाये। हरदोई नगर मे मच्छरों का प्रकोप है। मच्छरों व बीमारियों के बचाव के लिए नगर की सभी गलियॉं मे मशीन से फागिंग कराई जाये और नालियों मे दवा का छिड़काव कराया जाये।उन्होंने कहा सरकार द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन सरकार द्वारा चलाया जा रहा संचारी नियन्त्रण अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। धरातल पर कोई अभियान नहीं चल रहा है सब हवा-हवाई साबित हो रहा है। बरसात से पहले अगर नालों और नालियों की सफाई की गई होती तो आज शहर में जलभराव नहीं होता। आपसे निवेदन है कि आम जनमानस की परेशानी व दिक्कतों को देखते हुये विभिन्न समस्याओं को समाधान करने की कृपा करें। इस मौके पर युवजन सभा नि.जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह यादव, पंकज यादव, मनोज गुप्ता, उमेश यादव, मंजू वर्मा, नवीन यादव , अजय शर्मा, सोनू गुप्ता, मोहन गुप्ता, सौरव यादव, अनिल कुमार, अजीत लाला, गौरव सिंह, दुर्गेश कुमार, अंशु गुप्ता, श्याम प्रकाश, योगेश गुप्ता, नवीन यादव, कौशल कुमार, आनंद गुप्ता, उमेश गुप्ता, नवीन कुमार, दुर्गेश कुमार, नवनीत सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।