पहले दो कमीशन फिर ले जाओ पैसा,पूरे दिन चला बंदरबाट

संवाददाता अभिषेक गुप्ता
क़मालगंज-।मनरेगा से भुगतान के लिए आए पैसे में जमकर बंदरबाट हुआ।प्रधानों ने आरोप लगाया कि खंड विकास अधिकारी आलोक आर्य 10 प्रतिशत कमीशन ले रहे है।उसके बाद भुगतान कर रहे है ।
विकासखंड कमालगंज क्षेत्र में ग्राम पंचायत का कार्यकाल शुरू हुए एक वर्ष से अधिक हो गया है। परंतु प्रधानों द्वारा तथा ठेकेदारों के माध्यम से कराए गए कार्यों का भुगतान न होने की वजह से प्रधानों में रोष व्याप्त था। रविवार को जैसे ही विकासखंड पर प्रधानों को पता चला की मनरेगा से भुगतान के लिए खाते में पैसा आ चुका है ।प्रधानों ने विकास खंड कार्यालय पर डेरा जमा लिया। रात के करीब 1:00 बजे तक प्रधानों का तथा ठेकेदार की फर्मों का भुगतान किया गया। महीनों से भुगतान न होने से परेशान ठेकेदार प्रधान सोमवार सुबह से ही विकास खंड कार्यालय पर डेरा जमाए हुए हैं ।परंतु 3:00 बजे तक सर्वर डाउन होने की वजह से सभी का भुगतान नहीं हो पाया। खाते की प्रथम ग्रांट समाप्त हो गई जिसमें लगभग जिले को मनरेगा का 17 सौ करोड़ रुपए भुगतान हुआ ।अधिकारियों द्वारा बताया गया की अगली ग्रांट आने पर शेष प्रधानों तथा ठेकेदारों का भुगतान किया जाएगा ।वही प्रधानों द्वारा शिकायत की गई कि खंड विकास अधिकारी द्वारा 10% नगद कमीशन लेकर भुगतान किया जा रहा है। कई प्रधानों नगद ना देने की वजह से भुगतान नहीं किया गया। जिसकी प्रधानों ने ब्लाक प्रमुख पति शील चंद राजपूत से शिकायत की।