Uttarpradesh
साये की तरह निरहुआ के साथ रहने वाली आम्रपाली दुबे ने अब तक क्यों नहीं की शादी?

आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं, जिन्हें परिचय की कोई जरूरत नहीं है. अपने काम के दम पर आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. यही वजह है कि अब उनके हुनर से सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि टेलीविजन और बॉलीवुड भी परिचित है. आम्रपाली खूबसूरत हैं, कामयाब हैं, लेकिन फिर भी अब तक शादी नहीं की है, सवाल है क्यों?
क्यों आम्रपाली ने अब तक नहीं की शादी?
भोजपुरी इंडस्ट्री में अब तक आम्रपाली ने बहुत से एक्टर्स के साथ फिल्में और म्यूजिक वीडियो किये हैं. पर अपने करियर में अधिकतर फिल्में और गाने उन्होंने निरहुआ संग की है. कहा जाता है कि साथ काम करते-करते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं. अब ये दोस्ती है या कुछ और… इस बारे में सिर्फ वही बता सकती हैं।