Uttarpradesh
तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

तुषार शुक्ला की रिपोर्ट
एक पुरुष सहित दो महिलाओं की मौके पर मौत , बच्चे की ईलाज के दौरान मौत, निघासन रोड के इंद्रा मनोरंजन पार्क के पास हुआ हादसा । सवारियों के चक्कर में लखीमपुर बस अड्डे से देर से निकलते हैं लखीमपुर के बाहर निकलते ही ड्राइवर भर देते हैं कंडक्टर के कहने पर फर्राटा धौराहरा,तिकुनिया, पलिया, की बसें सवारियों को लेने के चक्कर में एक दूसरे से आगे पीछे करते हुए तेज रफ्तार से भगाते हैं