Uttarpradesh
बीजेपी सरकार में विधायक का सरकारी आवास नहीं है सुरक्षित

सतीश कुमार दुबे की रिपोर्ट
रानीगंज के सपा विधायक डॉ आरके वर्मा के सरकारी आवास गुलिस्ता कॉलोनी लखनऊ में अज्ञात बदमाशों द्वारा आवास में की गई जमकर तोड़फोड़
सपा विधायक डॉक्टर आरके वर्मा अपने आवास पर 2:15 पर पहुंचे तो अपने आवास के गेट का ताला टूटा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए
आवास के अंदर नल की टोटी तोड़ दी गई और किचन में तोड़फोड़ की गई है गद्दे और बैठने वाला सोभा फाड़ दिया गया है
विधायक आरके वर्मा ने थाना प्रभारी गौतम पल्ली को अपने लेटर पैड पर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है
बड़ा सवाल उठता है कि जहां पर विधायक को सरकारी आवास आवंटित किया गया है वहां पर सुरक्षा होनी चाहिए आस-पास
अगर उस वक्त विधायक आवास में मौजूद होते तो हो सकता थी कोई बड़ी वारदात विधायक के सुरक्षा मैं बड़ी सेंध लगती दिख रही है