छुट्टी से लौटा बुलडोजर, सुतहट्टी में गिरायीं दुकानें

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद बाबा का बुलडोजर सोमवार को काम परउ लौट आया है और आते ही सुतहट्टी में कहर बरपाना शुरू कर दिया
आपको बता दें पहले सिटी मजिस्ट्रेट ने रेलवे रोड पर बुलडोजर चलाने की बात कही थी, उसके बाद मंगलवार को आवास-विकास में अतिक्रमण हटाने का बयान सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने दिया है। लेकिन सोमवार को इन सबके इतर सुतहट्टी में दो बुलडोजरों ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी। अपराह्न 12 बजे तक अतिक्रमण की जद में आने वाली तीन दुकानें जमीदोज की जा चुकी थीं। बुलडोजर को तीन मंजिला इमारत गिराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एक विशालकाय मकान गिराने की कार्यवाही चल रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि दो दिन पूर्व अतिक्रमण की जद में आने वाले भवन व दुकान स्वामियों को नोटिस तामील करा दिया गया था। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अतिक्रमण निरोधी कार्यवाही जारी रहेगी। अब इसके बाद महादेवी वर्मा मार्ग (रेलवे रोड) अथवा आवास-विकास बुलडोजर का निशाना हो सकता है।