Uttarpradesh
आज मेन रोड पर गरजा बाबा का बुल्डोजर शहर की मेन रोड पर चला अतिक्रमण

तुषार शुक्ला की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी आज मेन रोड पर गरजा बाबा का बुल्डोजर शहर की मेन रोड पर चला अतिक्रमण अभियान,कई दुकानदार शटर बन्द कर हुए गायब जेसीबी से तोड़े गए चबूतरे.
तमाम अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना किया शुरू.
एसडीएम श्रद्धा सिंह ने दो दिन की दी मोहलत….अगर नहीं हटा अतिक्रमण तो जेसीबी से हटाया जाएगा अवैध निर्माण…..कल सर्राफा बाजार और बड़े चौराहे से हीरालाल धर्मशाला तक चलेगा अभियान.
कई व्यापारियों का आरोप के उनकी दुकान के चबूतरे को तोड़ दिया गया लेकिन अगल बगल वाले को छुआ तक नहीं गया