Uttarpradesh

आर एस कोचिंग के नवीन स्थान पर संपन्न हुआ हवन पूजन

 अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

आज जनपद फर्रुखाबाद के मोहल्ला दशमेश कॉलोनी में स्थित आर एस कोचिंग एंड कंसल्टेंसी के नवीन जगह पर हवन पूजन और शुभारंभ का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
फर्रुखाबाद जनपद में एकमात्र संस्था जो कि एकल व्यक्ति कंपनी नामक से पंजीकृत है , इस संस्था में आधुनिक सुविधाओं सहित आधुनिक तकनीको के द्वारा सीबीएसई एवम् आईसीएसई माध्यमिक बच्चो को शिक्षा प्रदान की जाती , इस संस्था द्वारा तमाम संकाय के द्वारा जैसे की गणित , विज्ञान , कॉमर्स और आर्ट्स के बच्चो को शिक्षा प्रदान की जाती है , इस संस्था का मुख्य उद्देश्य सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को संस्था में शिक्षा प्रदान कराना है , और कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को घर पर अध्यपाक उपलब्ध कराना है । इसके साथ ही आर एस नामक कंसल्टेंसी भी है , जो कि लोगो को उनकी योग्यता अनुसार नौकरियां प्रदान कराता है , और नौकरी मिलने पर एक माह के बाद कंसल्टेंसी शुल्क का भुगतान लेता है । इस संस्था के प्रमुख एवम् सहयोगी जनो का कहना है , की हमारी संस्था गरीब या अनाथ बच्चो के पढ़ने के लिए विशेष रूप से छूट प्रदान की जाएगी , और अच्छी शिक्षा प्रदान कराना और बच्चो के भविष्य को एक सुनहरे भविष्य को सुरक्षित करना हम सभी का प्राथमिकता है । हवन पूजन का कार्यक्रम संस्था के प्रमुख एवम् सहयोगियों द्वारा शुरुवात की गई , इस मौके पर संस्था के प्रमुख रमेश चंद्र सक्सेना , सहयोगियों में हर्ष दुबे , अंशुल सक्सेना , शिवकांत शर्मा , सुमित सिंह , इशांत , जतिन एवम् सौरभ आदि लोगो के द्वारा हवन पूजन का कार्य संपन्न किया है , इसके साथ जी जिले के तमाम शिक्षक जन उपस्थित हुए , और इसके साथ ही बच्चो कि क्लासेज को शुरू करवाया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button