नौ दिनों की यात्रा पर निकले शाहाबाद से भक्त जन

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद थाना शाहाबाद के अंतर्गत में आज घंटा बाले बरमबाबा मंदिर मोहल्ला दिलेरगंज से अमरनाथ यात्रा के लिए जत्था विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यात्रियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष माननीय श्री हर्षवर्धन सिंह, जिला अध्यक्ष माननीय दीदी श्री कीर्ति सिंह जी ने सभी अमरनाथ यात्रियों को रोली बंधन व माला पहनाकर बाबा अमरनाथ बर्फानी यात्रा मंगलमय व सुखमय हो शुभकामनाओं के साथ आझीं स्टेशन तक पहुंचाया यात्रियों के स्वागत में बहुत भक्त मौजूद रहे जिला सह सहयोजक बजरंग दल पवन रस्तोगी साध्वी कमलेश देवी विवेक सिंह हिमांशु गुप्ता रितेश गुप्ता शिव कुमार रस्तोगी आकाश कश्यप कपिल गुप्ता ,रजनीश गुप्ता, सौरव गुप्ता निवासी ककर घटा, हिमांशु सिंह ,शिवा राठौर अनुज सिंह सतीश सिंह मनोज राजेश गेदम अमरीश सक्सेना योगेन्द्र गुप्ता श्याम जी गुप्ता सोनपाल सुनील गुप्ता राम जी वर्मा टिल्लू गुप्ता, राजू वर्मा आदि भोले भक्त मौजूद रहे इन सभी भक्तो का नो दिनों के बाद इनकी वापसी होगी ये सभी हरिद्वार ,वैष्णो देवी , बाबा बर्फानी के साथ कई तीर्थ स्थलों के दर्शन कर अपने घरों में वापसी होगी
शाहाबाद वासी इन सभी भक्तो की यात्रा मंगल मय हो यही कामना करते हुए इनको रवाना किया गया