किशोर दो दिन से लापता परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के पाली थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कीर्तियापुर से एक किशोर अमित शर्मा पुत्र सतीश शर्मा उम्र 16 बर्ष जो कि दिनांक 28/6/2022 को लगभग दिन के तीन बजे से घर मे किसी को कुछ बताए बिना ही कही चला गया जिसका कद 5 फिट है। रंग गोरा है। जीन्स की काली पेंट महरून कलर की शर्ट और गले मे काला गमछा व पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए है। परिजनों ने जिसकी तलाश अपने गाँव व आसपास के गांवों और दोस्तो से भी जानकारी की पर कोई जानकारी नही मिली फिर परिजनों ने अपने सभी रिस्तेदारो में फोन से अमित के बारे में जानकारी हासिल की फिर भी पता नही चल सका। अमित के पिता सतीश शर्मा ने आज पाली थाना में अपने पुत्र के लापता होने की सूचना पुलिस को दी है। और अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। पुत्र के अचानक गायब होने से परिवार में मातम पसरा है। परिवार में दो भाई एक बहन है। यह सबसे छोटा है। पुलिस ने पीड़ित पिता को यह आश्वासन दिया है कि हम आपके पुत्र को जल्द से जल्द सकुशल बरामद कर लेंगे