बिजली करंट से किशोर की मौत

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
कायमगंज फर्रुखाबाद विद्युत करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत हो गयी। परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कंपिल थाना क्षेत्र के गांव करौली निवासी शिवम (16) पुत्र राजेश राठौर छत पर कंडे उतारने गया था। लोहे के तसले में कंन्डे भरकर जैसे ही नीचे लाने के लिए छत पर खड़ा हुआ ऊपर से गुजर रही है एचटी विद्युत लाइन से लोहे क तसला छू गया और जिसकी चपेट में आकर किशोर वह अचेत अवस्था मे गिर गया। आनन-फानन में परिजन उसे कायमगंज नगर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. विपिन कुमार ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां मीना ने बताया मैथ कक्षा 10 का छात्र था वह पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।