Uttarpradesh
नीलम चन्द्राकर बने कॄषि उपज मंडी कुरुद के अध्यक्ष, शुभचिंतको ने जताया हर्ष

डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट
धमतरी :- प्रदेश के कृषि उपज मंडियों में किसानों के हितों के संरक्षण को ज्यादा प्रभावी बनाने व कामकाज में पादर्शिता लाने के उद्देश्य से नवनियुक्त भार साधक समितियां की नियुक्ति की गई है। जिसमे जिला धमतरी अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति कुरूद में अध्यक्ष के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान प्रवक्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र के अनुभवी नेता नीलम चन्द्राकर को अध्यक्ष बनाया गया है।
नीलम चन्द्राकर काफी समय से जनसेवा में सहभागिता प्रदान करते रहे है। वे क्षेत्र के जनसेवक, मिलनसार व जन-जन से जुड़े नेता है।उनकी इस उपलब्धि पर समस्त कांग्रेस जनो, मित्रों,शुभचिंतको आदि ने हर्ष जताया है ।