कचहरी रोड पर आज दूसरे दिन नालों से हटाया गया अतिक्रमण

तुषार शुक्ला की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी गत गुरूवार को कचेहरी रोड पर दूसरे दिन अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पलिका प्रशासन ने एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह की मौजूदगी में नालों को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनकी सफाई करायी गयी। ज्ञात हो एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में बुधवार उक्त सड़क के एक तरफ का अतिक्रमण हटाया गया था और गुरूवार को रोड के दूसरी ओर के नाले से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। ज्ञात हो बीते बुधवार को जब कचेहरी रोड के एक तरफ का अतिक्रमण हटाया जा रहा था, जिसमें नालों पर अतिक्रमण किए हुए लोगों में दहशत का माहौल देखा गया। वहीं कुछ शोरूम मालिकों और कुछ दुकानदारों ने नालों पर पक्का निर्माण कर रखा था उस पर जब प्रभावी कार्यवाही हुई तो कुछ लोगों ने अभियान का विरोध किया जिसपर एसडीएम ने सख्त तेवर में कहा कि ,‘‘मुझे दबाव में लेने की कोशिश मत करना, अतिक्रमण तो हटकर ही रहेगा।’गत बृहस्पतिवार को उक्त रोड के दूसरी ओर नालों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जेसीबी पहुंची तो उससे पहले ही लोग अपना सामान बटोरते नजर आये। वहीं मौके पर एसडीएम श्रद्धा सिंह, नगर पालिका ईओ आर.आर. अंबेश, लेखपाल राजेश शुक्ला, लेखपाल कैलाश वर्मा, जेल गेट चौकी इंचार्ज, सहित भारी पुलिस बल मौजूद है।