Uttarpradesh

प्रधान पुत्र पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला

विजय कुमार की रिपोर्ट

कन्नौज– इंदरगढ़ हसेरन विकास खंड की ग्राम पंचायत लाख में प्रधान द्वारा चकरोड का कार्य किए जाने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान के पुत्र पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों द्वारा डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया ग्राम पंचायत लाख की ग्राम प्रधान राममूर्ति में उनका पुत्र विजय पाल राजपूत (45) पंचायत संबंधी कार्य देखता है विजय के पुत्र अमन के मुताबिक कीरतपुर से मक्कापुरवा तक चकरोड खाली कराई गई थी इस रोड पर मनरेगा से मिट्टी डलवाई गई थी चकरोड बनवाए जाने के दौरान मक्का पुरवा निवासी एक व्यक्ति लगातार अड़चन डाल रहा था सोमवार को भी काम बंद कराने की कोशिश हुई तो विजय मौके पर पहुंच गए इसी दौरान अड़चन लगा रहे व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ विजय पाल पर हमला कर दिया घटना में विजय घायल हो गए उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज से कानपुर रेफर कर दिया गया थाना प्रभारी कमल भाटी का कहना है कि तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी

Related Articles

Back to top button