Uttarpradesh

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी बिर्रा पुलिस ने

 संतोष कुमार कश्यप की रिपोर्ट
 जाजगीर-चाम्पा
विकासखंड- बम्नींडीह बिर्रा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत तालदेवरी में 24/6/22 को गांव के तालाब में युवती का शव मिला था । जिसके बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई । युवती के शव का पहचान सुमन यादव पिता मोहन यादव के रुप में हुई थी। मोहन यादव जी ने बताया कि उनकी बेटी 21/6/22 से लापता है जिसकी खबर उन्होंने बिर्रा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसके बाद बिर्रा पुलिस अपने काम में जुट गई। और उन्होंने चार दिन में ही मृतक के हत्यारे को पकड़ लिया गया था। जानकारी के अनुसार मृतक के मोबाइल के कोल डिटेल और वाटसेप के रिकॉर्ड से पता चला कि नितेश श्रीवास नाम के युवक को पकड़ा गया नितेश श्रीवास मृतक का प्रेमी है। जब पुलिस ने पुछताछ की तो पता चला कि उनका प्रेम प्रसंग पिछले दो सालों से चल रहा था। जब 20/6/22 को रात में सुमन ने अपने नितेश को मिलने के लिए बुलाया और दोनों पास के तालाब के किनारे चले गए उसके बाद लड़की उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी नहीं तो मैं आपको बदनाम कर दुंगी और ज़हर खालुंगी इस बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी और इसी बीच आरोपी ने गर्दन दबा कर सुमन की हत्या कर दी और साक्ष छुपाने के लिए उसके शव को उसी की चुन्नी और अपने गमछे से हाथ – पैर बांध कर और 15-15 किलो दो पत्थर बांध कर तालाब में फैंका दिया था आरोपी ने बताया। जिसके बाद बिर्रा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सराहनीय है की बिर्रा पुलिस ने पुष्पराज साहू थाना प्रभारी जी अपने टीम सहित सिर्फ चार दिनों में इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया।

Related Articles

Back to top button