हट चुके अतिक्रमण को दोबारा नहीं लगने देंगे संयुक्त पुलिस आयुक्त

शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ– आज पुलिस लाइन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ के 75 बाजारों के अध्यक्षों के साथ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोरिया के साथ बैठक संपन्न हुई बैठक में संदीप बंसल ने साइबर क्राइम थानों चौकियों के सामने खड़े बरसों पुराने वाहनों बाजारों से हट चुके अतिक्रमण को पुनः ना लगाए जाने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने एवं अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी भी प्रकार के व्यापारी के उत्पीड़न ना किए जाने की बात संयुक्त पुलिस आयुक्त के समक्ष रखी उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वह अतिक्रमण हटाने में शहर को साफ सुथरा रखने में पूरा सहयोग दें और अपने वाहनों को बजाय दुकानों के सामने लगाने के पार्किंग में लगाएं जिससे उनकी दुकान पर ग्राहक पहुंच सके उन्होंने बाजार वार लखनऊ के बाजारों की समीक्षा करने का भी विचार दिया बैठक में समाचार पत्र वितरकों को भी व्यापार मंडल की तरफ से पुलिस द्वारा जांच किए जा चुके पदाधिकारियों को परिचय पत्र जारी किए जाने का निर्णय लिया गया।
पीयूष मोरिया ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए उनको समुचित सम्मान दिए जाने की बात कही और साइबर क्राइम से संबंधित एक साइबर सेल की ही बैठक आयोजित अगले सप्ताह किए जाने का निर्णय लिया उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई ओटीपी व्यापारी को या उसके परिवार वालों को बताने की आवश्यकता नहीं है विभिन्न प्रकार के जालसाज इस अभियान में जुटे हैं और 50 मामले रोज धोखाधड़ी के उनके पास आ रहे हैं जिसके लिए व्यापारी और उनके परिजनों को जागरूक और सचेत रहना होगा उन्होंने अतिक्रमण दोबारा ना हो इसके लिए सभी व्यापारियों से अपने मोबाइल के जरिए उस क्षेत्र की फोटो खींचकर उसको थाने और अपने व्यापार मंडल के समूह में जारी किए जाने के लिए भी कहा ताकि दोबारा अतिक्रमण ना हो सके उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा यदि कोई दोबारा अतिक्रमण कर रहा है तो वह कानून के साथ खिलवाड़ कर रहा है और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी उन्होंने तालकटोरा रोड स्थित बालाजी मंदिर के समक्ष ट्रैफिक पुलिस लगाने का निर्देश दिया एवं
नजीराबाद, निशातगंज, भूतनाथ में तत्काल स्थलीय निरीक्षण करके तुरंत उसी समय निर्णय लेने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। अमीनाबाद के क्षेत्र में पुन अतिक्रमण ना हो इसके लिए भी विशेष चिंता की गई बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल,प्रदेश के मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, जावेद बैग, युवा के लखनऊ प्रभारी अश्वन वर्मा, पदम जैन, मनीष अग्रवाल, राम मोहन अग्रवाल, राजीव कक्कड़, राजेश गुप्ता, दीपेश गुप्ता, राजू साहू, संजय सोनकर, अनुज गौतम ने अपने विचार रखे