लखनऊ तिलक समारोह में डांसर के सिर के ऊपर से किया फायर, मची भगदड़ फिर

लखनऊ में मलिहाबाद के मवई कला गांव में तिलक समारोह में आर्केस्टा की डांसर के सिर के ऊपर तमंचे से एक युवक ने फायर किया। कुछ लोगों ने उसे मना किया था लेकिन उसने सबको धमका दिया था। फायर होते ही वहां हड़कम्प मच गया। डांसर स्टेज से भाग निकली थी। पीड़ित ने सोमवार को तहरीर दी। कुछ देर बाद ही वीडियो वायरल हो गया। बस, पुलिस ने उसके यहां दबिश दी और हिरासत में ले लिया।
मवई कला गांव में सियाराम के बेटे अमित पाल का तिलक समारोह था। इसमें आर्केस्ट्रा बुलायी गई थी। इसमें डांसर भी थिरक रही थी। इसी दौरान महबूबखेड़ा गांव का राजेश कुमार स्टेज पर चढ़ा और महिला डांसर के सिर के ऊपर तमंचा लहराते हुये फायर कर दिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। गांव के विशाल कुमार ने इस मामले में सोमवार को तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि उसने फायरिंग का विरोध किया था। जिस पर राजेश ने अपने साथियों के साथ घर पर आकर धमकाया था। पड़ोसी शोर सुनकर बाहर आ गये थे जिस पर सब भाग निकले थे। विशाल के तहरीर देने के बाद इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ।
स्टेज पर धुआ ही धुआ दिखा
वायरल वीडियो में राजेश के फायर करते ही स्टेज पर धुआ छा जाता है। डासंर भी भाग जाती है। मलिहाबाद इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र सरोज ने कहा जांच की जा रही है। वहीं सोमवार देर रात पुलिस आरोपित के घर पहुंच गई। एएसपी ह्दयेश कठेरिया ने बताया कि आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। पड़ताल की जा रही है।