भाजपा ने कालपी क्षेत्र में पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान का रुतबा बढ़ाया, सौंपी जिम्मेदारी

उमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने कालपी विधानसभा क्षेत्र में छोटे सिंह चौहान को नई जिम्मेदारी सौंपकर रुतबा बढ़ाया है। पार्टी नेतृत्व के द्वारा छोटे सिंह चौहान निषाद पार्टी को विधानसभा कालपी के लिए विधायक के समकक्ष जिम्मेदारी प्रदान की है। मालूम हो कि हाल ही के वर्ष 2022के चुनाव में छोटे सिंह चौहान कालपी सीट से भाजपा- निषाद पार्टी गठबंधन से अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे थे। तथा मामूली अंतर से पराजित हो गए थे। इससे पहले छोटे सिंह चौहान कालपी विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2007 में विधायक निर्वाचित हुए थे।
गठबंधन के तौर पर पूर्व विधायक निरंतर क्रियाशील रहें हैं। पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान ने एक वार्ता में कहा कि भाजपा नेतृत्व में मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसके अनुरूप मैं खरा साबित होऊंगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास तथा जनता की समस्याओं को निदान करने के लिए मैं प्रयासरत रहूंगा