माफिया अतीक अहमद के फरार बेटों पर पुलिस मेहरबान? भाई की हुई थी मेहमाननवाजी

ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ-पूर्व सांसद अतीक अहमद के फरार बेटों को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं है लेकिन उन पर प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ जरूर मेहरबान है। सबसे बड़े इनामी अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगा है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। पिछली बार जब अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ की गिरफ्तारी हुई थी तो पुलिस पर मेहमाननवाजी का आरोप लगा था।पूर्व सांसद अतीक अहमद वर्तमान में अहमदाबाद जेल में बंद है। उनके बड़े बेटे उमर को सीबीआई ने देवरिया जेल कांड में वांटेड किया है। उमर पर सीबीआई ने दो लाख रुपये का इनाम रखा है। उसकी तलाश में सीबीआई ने स्थानीय पुलिस से मदद मांगी थी। प्रयागराज में उमर का पोस्टर चस्पा किया गया था। फरार उमर की गिरफ्तारी तो हुई नहीं, इधर उसके छोटे भाई अली पर भी मुकदमा हो गया।
अतीक के साढ़ू इमरान के भाई जीशान ने दिसंबर 2021 में आरोप लगाया कि अली ने उस पर हमला किया। फोन पर अतीक से बात कराई। पूर्व सांसद ने फोन पर उससे पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। इस मुकदमे में फरार अली पर 50 हजार का इनाम है। लेकिन पुलिस और एसटीएफ उसको गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।
कानून की पढ़ाई करना चाहता है अली
पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी। कहा कि उसे कानून की पढ़ाई करने में समस्या आ रही है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून का छात्र होकर कानून तोड़ा है। आपका मामला इस स्थिति में अग्रिम जमानत के लायक नहीं है।