Uttarpradesh

रेलवे ट्रैक पर मरम्मत करते समय ऑक्सीजन सरेंडर फटने से 1 की मौत 4 मजदूर घायल

आदित्य मिश्र  की रिपोर्ट

हरदोई – जिले के बघौली थाना क्षेत्र के  इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हादसा हो गया। जिसमें दो रेलकर्मी व मजदूर सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए। रेलवे ट्रैक पर कार्य करते समय ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है।आपको बताते चले कि रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। उसी समय ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हादसा हो गया। जिसमें दो रेलकर्मी व मजदूर सहित चार लोग घायल हो गए। सूचना पर रेलवे व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी कछौना में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
ईएमओ शेर सिंह ने बताया कि सीएचसी कछौना से चार लोग रेफर होकर जिला अस्पताल आए है। जिसमे अमरेश कुमार की हालत गंभीर है, जिनको मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया जा रहा है, तथा अन्य सभी मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
तुषार गर्ग आईआरसी ऑफिसर एडीएन हरदोई ने बताया कि ट्रैक मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिसमें अचानक गैस सिलेंडर फटने से हादसा हो गया तथा एक व्यक्ति घायल हो गया है। जबकि डॉक्टर के मुताबिक चार लोग घायल हुए है, जिसमें एक की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button