Uttarpradesh

शनिदेव शांति धाम हरसिंगपुर के पास हुआ भीषण हादसा,

 उमेश कुमार की रिपोर्ट
कुठौंद जालौन,
, कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिदेव शांति धाम हरसिंहपुर के पास औरैया की ओर से आ रहे ट्रक नंबर यूपी 30 t 5588 ने ग्राम पंचायत हरसिंहपुर  गौशाला की अन्ना गांयो को बचाने के चक्कर मे आगे वाले ट्रक ने ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रहे डंपर नंबर यूपी 74 t 9479 ने आगे वाले ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे डंपर के केबिन के परखच्चे उड़ गए डपर को चला रहे ड्राइवर उदयवीर साक्य निवासी पलार थाना सोरी जिला कन्नौज के गंभीर चोटे आई जिसकी  सूचना  राहगीरों के द्वारा थानाध्यक्ष कुठौंद को दी घटना की खबर सुनकर कुठोंड पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और केबिन में फंसे ड्राईवर को बाहर निकालकर जिसकी हालत गंभीर थी थाना पुलिस द्वारा ड्राइवर को तत्काल कानपुर के लिए भिजवाया जिसकी हालत समाचार लिखे जाने तक गंभीर बताई जा रही है, हरसिंहपुर की गौशाला की अन्ना गोवंशो के होने के कारण उरई औरय्या हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं दुर्घटना रात 12 बजे के लगभग की है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button