Uttarpradesh

फर्रुखाबाद चेयरमैन पति ने दिया आश्वासन, कहा हम तुम्हारी लड़ाई में साथ हैं

गौरव शुक्ला के साथ अरुण विकास पाठक की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद  जब से वार्ड संख्या 13 मुंशी प्रेमचन्द नगर को ग्रीन पार्क के रुप में घोषित किया गया तब से वार्ड वासी हर अधिकारी और जन प्रतिनिधि से मिलकर अपने आवास बचाने के लिए कड़ी धूप में इधर से उधर भाग दौड़ कर रहे। किंतु पूर्णतया संतुष्टिजनक समाधान नहीं मिल रहा।
फर्रुखाबाद के सदर क्षेत्र में जहां आज से 40 -50 वर्ष पूर्व में कृषि योग्य भूमि थी आज वहां घनी आबादी वस गई।
प्रत्येक 20वर्ष में नगर के सौंदर्यीकरण व विकास का खाका शासन और प्रशासन द्वारा तैयार किया जाता है किंतु इस नगर का खाका 40 वर्ष बाद अमल में लाया गया किंतु नक्शा 40वर्ष पूर्व 1981का लिया गया। जिसमें अधिकांशतया कृषि योग्य भूमि को भूमि मालिकों ने प्लाट के रुप में बेंच दिया और लोग आवास बनाकर रहने लगे।
ऐसे ही वार्ड संख्या 13 मुंशी प्रेमचन्द नगर में भी घनी आबादी है किंतु अब यहां प्रशासन के द्वारा जारी किए गए 1981 के नक्शे में पार्क घोषित किया गया है जबकि 2020के नक्शे में आबादी क्षेत्र दिखाया जा रहा है।
इसी ऊहापोह की स्थिति में में वार्ड वासी सभासद पुत्र मधुर कटियार के साथ चेयरमैन पति से मिले। हालांकि उन्होंने लड़ाई में साथ देना का वादा तो किया किंतु उन्होंने कहा कि आप प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी अपनी बात रखें। और जन प्रतिनिधि होने के नाते मैं भी आप लोगों की बात प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करूंगा क्योंकि शासन की मंशा जनता को सुख सुविधाएं देने की है न कि जनता को आवास विहीन करके उन पर पार्क बनाने की।
अब देखना यह है कि प्रशासन जनता के अनुकूल कार्य करता है या कागजी आदेशों के अनुसार।
इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि मधुर कटियार के साथ भाजपा बूथ अध्यक्ष विक्कू पाठक, अवनीश कटियार, रणपाल सिंह, हिमांशु सिंह, गोविंद, अमन, ऋषभ सहित दर्जनों वार्ड वासी साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button