कानपुर घाटमपुर में भीसड़ सड़क हादसा दो की मौत,एक घायल।

अनिल कुमार की रिपोर्ट
कानपुर घाटमपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर । मासूम समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।कोतवाली क्षेत्र के भदरस गांव निवासी स्व. गुड्डू की पत्नी नीता अपने 7 वर्षीय बेटे शिवा के साथ सुबह नरेंद्र अपनी बाइक से साली व उसके बेटे को छोड़ने भदरस आ रहा था। रूपनगर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। चालक ट्रक लेकर भोगनीपुर की ओर भाग निकला। हादसे में मासूम शिवा समेत नरेंद्र की मौके पर मौत हो गई। नीता गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां महिला की हालत नाजुक देखते हुए हैलट रेफर कर दिया गया है। महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर मासूम व नरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।