दिल्ली में आज बढ़ेगा तापमान, इन राज्यों में होगी बारिश

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों तक हुई बारिश के बाद एक बार मौसम के बदलने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा. वहीं, तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज, 24 जून 2022 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. हालांकि, मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर दी है. संभावना जताई जा रही है कि 27 जून के आसपास मॉनसून राजधानी में दस्तक दे सकता है, जिसके बाद कई दिनों तक तेज बारिश होगी. ऐसे में अब सिर्फ चार दिनों का इंतजार और है.
जानिए प्रमुख शहरों का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 25.0 39.0
श्रीनगर 11.0 24.0
अहमदाबाद 26.0 36.0
भोपाल 23.0 37.0
चंडीगढ़ 25.0 36.0
देहरादून 23.0 35.0
जयपुर 26.0 37.0
शिमला 15.0 25.0
मुंबई 24.0 32.0
लखनऊ 27.0 39.0
गाजियाबाद 26.0 40.0
जम्मू 19.0 30.0
लेह 9.0 23.0
पटना 27.0 36.0
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रह सकता है।
मध्य प्रदेश के भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. आज भोपाल में गरज के साथ बारिश के भी आसार हैं. गुजरात के अहमदाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा.अहमदाबाद में आज बादल छाए रहेंगे और साथ ही हल्की बारिश हो सकती है.
बिहार के कई इलाकों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. इसकी वजह से बिहार के कई इलाकों के बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. बारिश के चलते बिहार के कई इलाकों में तापमान में कमी दर्ज की गई है।