बाग में फंदे पर लटका मिला छात्र का शव

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में गुरुवार सुबह छात्र का शव बाग मैं अंगोछे के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने मानसिक बीमारी से परेशान होकर छात्र के जान देने की बात कही। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
गांव नेवादा निवासी सतीश (18) डिघिया गांव स्थित डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। गुरुवार सुबह खाना-खाने के बाद घर से निकला था। दो घंटे बाद बाद बाग की तरफ गए ग्रामीणों ने अंगोछे के फंदे से उसका शव लटका देखा।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मुताबिक सतीश मानसिक बीमारी से परेशान था। काफी इलाज कराने के बाद उसे राहत नहीं मिल रही थी। इससे परेशान होकर उसने जान दे दी। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। परिजन शव फंदे से उतार कर घर ले गए और बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एसओ ओपी सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में नहीं है। इस संबंध में परिजनों ने सूचना नहीं दी है।