Uttarpradesh
चोरी का माल बरामद, शातिर चोर गिरफ्तार

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद में टड़ियावां पुलिस ने दो माह पूर्व हुई चोरी का गुरुवार को खुलासा किया है। पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर उसे जेल भेज दिया। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गांव अटवा कटैया निवासी जितेंद्र सिंह के यहां दो माह पहले चोरी हुई थी।
पुलिस घटना के खुलासे के प्रयास में जुटी थी।गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सिकरोहरी तिराहे के पास से अटवा कटैया निवासी मनू शर्मा को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने चोरी की घटना कबूल की।
पुलिस ने युवक की निशानदेही पर चोरी की एक जोड़ी झुमकी, चेन, अंगूठी, झाले, नौ साड़ियां बरामद कीं। एएसपी ने बताया कि युवक शातिर चोर है। उसके खिलाफ टड़ियावां में चोरी के दो अन्य मामले दर्ज हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।