पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज – गुरसहायगंज में एक लड़के का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है लड़के की मौत हत्या है या आत्महत्या का इसका खुलासा नहीं हो सका परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है यह पूरा मामला नौरंगपुर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार ने बताया की यह मामला संदिग्ध है जांच कर कार्यवाही की जाएगी शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है बताया गया कि मृतक का बड़ा भाई कुछ दिन पहले गांव की ही एक लड़की को भगा ले गया है जिस कारण लड़की के परिजन इस बात से रंजिश रखते थे आज जब युवक का शव पेड़ से लटका मिला तो उसके परिजनों ने लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है परिजनों ने बताया कि गांव के रामरतन,सुनील, उमेश और प्रवीण ने उनके बेटे को पीट-पीटकर मारा है और शव को पेड़ पर लटका दिया मौके पर पहुंचे नौरंगपुर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ पहुंचे कोतवाली एसएसआई तौकीर खान ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया जानकारी के मुताबिक गुरसहायगंज कोतवाली के नवलपुरवा गांव में आज 17 वर्षीय लड़के विश्वनाथ का शव पेड़ पर लटका मिला ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो वे मौके मौके पर पहुंचे वही सूचना पर चौकी इंचार्ज भी पहुंच गए लड़के के परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया गया कि कुछ दिन पहले मृतक विश्वनाथ के बड़े भाई ने पड़ोस की रहने वाली एक लड़की को लेकर भाग गया था जिनका आज भी पता नहीं चला परिजनों ने बताया की युवती के परिजन जान-माल की धमकी दिया करते थे