Uttarpradesh
रात में ही हटाया गया टाइम सेंटर का मलबा, रास्ता खुला

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद टाइम सेंटर का पहाडऩुमा मलबा सोमवार रात को ही नगर पालिका के जुझारू कर्मचारियों ने हटा दिया। अब महादेवी वर्मा मार्ग पर यातायात सुचारु हो गया है। हालांकि अभी भी स्टेशन तक निर्बाध रूप से पहुंच पाना सम्भव नहीं है। क्योंकि बीच में ऊँची-ऊँची इमारतों की छतों पर मजदूर तुड़ाई कर रहे हैं। और कोई हताहत न हो इसके लिए सडक़ पर बेरीकेडिंग की गयी है। आनन्द होटल सहित कई इमारतें जो अतिक्रमण की जद में आई हैं, उनमें तोड़-फोड़ की जा रही है। चर्चा है मिशन टाइम सेंटर पूरा होने के बाद कभी भी बाबा का बुलडोजर महादेवी वर्मा मार्ग (रेलवे रोड) की ओर रुख कर सकता है। प्रशासन आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में व्यस्त है। बुधवार को अतिक्रमण निरोधी कार्रवाई फिर शुरू होगी।