Uttarpradesh

पीडि़त ने एसपी से लिखित शिकायत कर विवेचना किसी अन्य अधिकारी से कराने की उठायी मांग

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद बहन की हत्या के मामले में विवेचक द्वारा की जा रही विवेचना में लापरवाही व आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर मृतका के भाई ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर विवेचना किसी अन्य अधिकारी से कराने की मांग की। हरवीर सिंह पुत्र सुरेन्द्र चन्द्र निवासी धरमपुर थाना कम्पिल ने एसपी से लिखित शिकायत कर अवगत कराया कि उसकी बहन ऊषा देवी का विवाह ग्राम सिरसा थाना कम्पिल निवासी अरविन्द पुत्र रक्षपाल के साथ हुआ था। २९ मई २०२२ को बहनोई अरविन्द व दुष्यंत पुत्र राजेन्द्र व दो अज्ञात ने मिलकर ग्राम कबुद्दी नगर पुल के पास हत्या कर दी। जिसका मैंने ४ जून को उपरोक्त के विरुद्ध थाना कम्पिल में धारा ३०२, १२०बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद न तो विवेचक द्वारा मेरे बयान लिये गये और न ही घटना स्थल का निरीक्षण किया और न ही गवाहों के बयान लिये। पुलिस ने केवल एक अभियुक्त अरविन्द को जेल भेज दिया है, जबकि शेष अभियुक्त दुष्यंत व अज्ञात फरार चल रहे है और धमकी दे रहे है कि मुकदमा वापस कर लो नहीं तो तुम्हारी बहन की तरह तुम्हें भी जान से मार देंगे। विवेचक जानबूझकर आरोपीगणों को अनुचित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह सब कर रहे है और विवेचना में लापरवाही बरत रहे है। न्यायहित में उक्त मामले की विवेचना किसी अन्य अधिकारी से करायी जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button