Uttarpradesh

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव युवा नेता बृजेश यादव ने पार्टी को कहा अलविदा

पवन कुमार की रिपोर्ट

रूदौली(अयोध्या) कहतें हैं की वजूद न हो तो हस्ती किस काम की और जहां दिल न लगे वो बस्ती किस काम की।
कुछ इसी तर्ज पर समाजवादी पार्टी में सच्चे कार्यकर्ताओं की कद्र न किये जाने से आहत रूदौली तहसील अन्तर्गत मवई विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा संडवा निवासी समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव व पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा युवा सपा नेता बृजेश यादव ने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ लिया।
उनके पार्टी में न रहने से समाजवादी पार्टी अयोध्या जनपद को तगड़ा झटका लग सकता है।
बता दें कि युवा नेता श्री यादव की क्षेत्र के युवा वर्ग में अच्छी पकड़ मानी जाती है और वे लंबे समय से पार्टी में रहकर लोगों की सेवा कर रहे थे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आदर्श मानते हुए घर घर तक समाजवादी पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का कार्य कर रहे थे लेकिन खुद पार्टी में बड़े नेताओं की उपेक्षा का शिकार हो गए और अंततः आज उन्होंने पार्टी के अपने सभी पदों से इस्तीफा देते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया।
बातचीत में युवा नेता बृजेश यादव ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से पार्टी में रहकर पार्टी के दिशा निर्देशानुसार कार्य किया लेकिन पार्टी में उनके जैसे सच्चे सिपाहियों की कद्र नही रह गई है उन्होंने कहा कि पार्टी में चाटुकार प्रवित्ति के लोग भर गए हैं जो बड़े नेताओं की चमचागिरी कर पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं इस पर पार्टी को विचार करने की जरूरत है इन सबसे आहत होकर मैंने पार्टी छोड़ दी है और अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष जी को भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी उनका किसी अन्य दल में जाने का कोई विचार नही है वे पूरी लगन और निष्ठा के साथ हमेशा जनता की सेवा करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button