सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेता रजनीकांत यादव के घर जाकर की मुलाक़ात,फूल मालाओं से हुआ स्वागत

देवेश कटियार की रिपोर्ट
कन्नौज के ब्लॉक जलालाबाद में सपा नेता रजनीकांत के घर तिलपई में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व् पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आगमन हुआ।आपको बता दें कि छिबरामऊ से रामप्रकाश शाक्या जो कि सपा के दिग्गज नेता थे जिनका निधन हो गया है मंगलवार को उनके परिजनों से मुलाक़ात की और संयम व् धैर्य रखने को कहा।आपको बता दें कि लगभग एक घंटा अखिलेश यादव पीड़ित के परिजनों के साथ रहे।उसके बाद करीब तीन बजे अखिलेश यादव सपा नेता रजनीकांत यादव के घर पहुंचे और मुलाक़ात की।अखिलेश से मिलने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गयी एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी मिंलने के लिए बेताब रहे।तकरीबन 30 मिनट तक रजनीकांत के घर पर अखिलेश यादव से पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात चली। पार्टी के मुखिया से मिलने वालों की काफी भीड़ जमा हो गयी। समय के अभाव में वो ज्यादा देर तक अपने कार्यकर्ताओं के साथ नही रह सके।यह वादा करते हुए क़ि जल्द ही मैं आप लोगों से मुलाक़ात करूंगा मेहनत करते रहने की बात कहते हुए सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो गए।