यूपी में मानसून ने दी दस्तक, बारिश होने से लोगों को मिली उमस से राहत

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
लखनऊ यूपी में उमस और गर्मी से परेशान लोगों को बारिश होने से मिली राहत। बीतें कई सप्ताह से उमस भरी गर्मी से परेशान लोग मानसून का इंतजार में थे ताकि उनको इस उमस भरी गर्म से राहत मिल सके। ऐसे में मंगलवार दोपहर को यूपी के कई इलाकों में बारिश होने पर लोगों ने मानसून की पहली बारिश का आनंद लिया। जहां बारिश के साथ हवाओं ने मौसम को ठंडा और खुशनुमा बना दिया।
तपती गर्मी के बाद मंगलवार की दोपहर से शुरू हुई बरसात ने लोगों को उमस से थोड़ी राहत दी। दोपहर सवा दो बजे के करीब शुरु हुई बारिश का सिलसिला शाम तक जारी रहा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 5.6 डिग्री बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके चलते दोपहर बाद का तापमान 33.1 डिग्री और रात का तापमान 26.2 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को कुछ इलाकों में बारिश के आसार जताए जा रहे है तथा यूपी में 22 जुलाई को भारी बारिश के अनुमान से यलो अलर्ट भी जारी किया जा रहा है।