दो दिन के अंदर विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य प्रारम्भ करें -जितेंद्र कुमार मिश्र

देवेश कटियार की रिपोर्ट
कन्नौज जलालाबाद – कायाकल्प के अन्तर्गत ब्लॉक जलालाबाद के समस्त प्रधानाध्यापकों/इंचार्ज प्रधानाध्यापकों एवँ ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों को उन्मुखीकरण कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 19 पैरा मीटर के अंतर्गत अभी तक जिन विद्यालयों में बालक बालिका यूरिनल व शौचालयों एवँ रनिंग वाटर तथा पेयजल व मल्टीपल हैण्ड वाशिंग का कार्य नहीं हुआ है उसे प्राथिमिक्ता के आधार पर एक सप्ताह में ग्राम पंचायत निधि अथवा कम्पोजिट निधि से प्राथिमिक्ता के आधार पर पूर्ण कराया जाए।एक सप्ताह के उपरांत निरीक्षण के समय यदि उक्त कमियां पायी जाती हैं तो सम्बंधित अध्यापक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।इसके उपरांत जिला पंचायतराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्र ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के अन्तर्गत विद्यालयवार समीक्षा करते हुये सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिवों पर नाराजगी जाहिर करते हुये दो दिनों में कार्यशैली में सुधार करने एवँ जिन विद्यालयों में अभी तक कायाकल्प का कोई भी कार्य ग्राम पंचायत निधि से नहीं प्रारम्भ कराया गया है आगामी तीन दिनों में पूर्ण करने की चेतावनी दी साथ ही ऐसे समस्त प्रधानध्यापकों को निर्देशित किया कि सम्बंधित सचिवों से सम्पर्क बनाते हुये उनके मोबाइल नम्बर अपने पास सेव करलें और ग्राम पंचायत निधि के खातों में अवशेष धन से सचिव व ग्राम प्रधान के सहयोग से सर्वप्रथम उन पैरामीटर्स को प्राथिमिक्ता के आधार पर कार्य कराना प्रारम्भ करवाएं यदि कही कोई समस्या आती है तो सम्बंधित अध्यापक लिखित में प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराए।इसके साथ ही ए डी ओ पंचायत को स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी की नियुक्ति है वह सम्बंधित ग्राम पंचायत में जितने भी परिषदीय विद्यालय हैं उनकी रोस्टर बनाकर सप्ताह में कमसेकम एक बार सफ़ाई अवश्य करें यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनके वेतन भुगतान पर रोक लगायी जाएगी।अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला ने सभी उपस्थित शिक्षकों को डी बी टी के अंतर्गत छात्रों एवँ अभिभावकों के आधार वैरिफिकेशन का कार्य दो दिनों में पूर्ण करें तथा जिन छात्रों के अभी तक आधार नहीं बने हैं उनके आधार बी आर सी पर अतिशीघ्र बनवाकर उनका वैरिफिकेशन का कार्य पूर्ण करें और विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, मल्टीपल हैण्ड वाशिंग का कार्य कम्पोजिट ग्रान्ट से कराते हुए क्रियाशील अवस्था में प्रयोग में लाये जाएं।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील यादव ब्लॉक अध्यक्ष जावेद अहमद मन्त्री अवध नरायन अनु जाति शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रामनरायन बौद्ध ए आर पी सत्यपाल यादव जितेन्द्र प्रताप भोले शंकर चतुर्वेदी नोडल संकुल शिक्षक राकेश कुमार, महिला प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष रेनुकमल मन्त्री नीतू शुक्ला जिला उपाध्यक्ष अंजली तिवारी, प्रिया बघेल, ब्लाक उपाध्यक्ष सुमनलता एवँ संकुल शिक्षक व प्रधानध्यापक विजय सिंह इंसाद मो, बसीम खां, प्रदीप गौतम व प्र अ मनीष शुक्ला उपेन्द्रनाथ, प्रवीन, शिखा सोनकर, शमा परवीन, दीपा दुबे मीरा कमल नरेन्द्र सिंह रघुवीर कामायनी शरण आदि उपस्थित रहे।