यूपी:लखनऊ में दरोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल ,कार्यवाही के आदेश जारी

शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ-राजधानी लखनऊ में दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में अजीज नगर पुलिस चौकी इंचार्ज संतोष सिंह के सामने कुछ लोग पैसे अपनी जेब से निकाल रहे हैं. चौकी इंचार्ज संतोष सिंह पर आरोप है कि वह किसी काम को लेकर रिश्वत ले रहे हैं,वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मामले का संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज संतोष सिंह को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) उत्तरी जोन प्राची सिंह ने बताया कि थाना मड़ियाहूं के अंतर्गत अजीज नगर पुलिस चौकी पड़ती है, यहां का एक वीडियो वायरल हुआ है।एडीसीपी प्राची सिंह ने कहा कि वीडियो में दो-तीन लोग खड़े हुए हैं और उनके हाथ में कुछ पैसे हैं. सामने अजीज नगर पुलिस चौकी इंचार्ज भी बैठे हुए हैं. चौकी इंचार्ज पर ऐसा आरोप लगा है कि वह किसी काम को लेकर उनसे घूस ले रहे हैं जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस आयुक्त ने सस्पेंशन के आदेश दिए हैं।एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए आदेश को डीसीपी नॉर्थ के पास भेजा गया है. सस्पेंशन की प्रक्रिया की जा रही है. बाकी जो तथ्य है, वह जांच के बाद सामने आएंगे।