Uttarpradesh

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम: हाईस्कूल में प्रतीक राजपूत व इंटरमीडिएट में शालिनी ने जनपद में किया टॉप

गौरब शुक्ला की रिपोर्ट

 

 

फर्रुखाबाद शनिवार को यूपी बोर्ड इलाहाबाद के इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम आते ही मेधावियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। हाईस्कूल में प्रतीक राजपूत तथा इंटरमीडिएट में शालिनी ने जिले में प्रथम स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया। उनकी इस कामयाबी पर उनके परिजनों के अलावा अन्य लोगों ने उनके घरों पर पहुंचकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
जानकारी के अनुसार शनिवार को यूपी बोर्ड इलाहाबाद का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल परीक्षा में जिले के सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज फतेहगढ़ के छात्र प्रतीक राजपूत ने 95.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। कमालगंज के सोनी पारिया स्कूल की छात्रा जान्हवी कटियार ने 93.50 प्रतिशत अंक पाकर जिले में द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया। एस0के0 इंटर कालेज मंझना शमसाबाद की छात्रा दीक्षा ने 92 प्रतिशत अंक पाकर हाईस्कूल में जिले में तीसरे पायदान पर जगह बनायी। इसी क्रम में सोनी पारिया पब्लिक स्कूल की छात्रा मुस्कान राजपूत को 91.67, श्री आरएस जीएचएसएस कालेज कायमगंज की छात्रा मानसी नें 91 प्रतिशत अंक पाये। जहानगंज के पीएलजी डीआईसी कालेज की छात्रा पलक कुशवाह ने 90.67 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मन्दिर श्याम नगर के छात्र आलोक पाल नें 90.50 प्रतिशत व भूमि मिश्रा ने 90.50 प्रतिशत अंक पाये। कमालगंज के एसवीआरएसएस आईसी कालेज के छात्र गोविन्द कुमार ने 90.17 प्रतिशत, कायमगंज के रामसिंह इंटर कालेज के छात्र अखिलेश कुमार को 89.83 प्रतिशत व सरस्वती शिशु मन्दिर श्याम नगर के छात्र आशु पाल ने 89.50 अंकों के साथ जिले में हाईस्कूल परीक्षा में 10 वां स्थान प्राप्त किया।
वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में मोहम्मदाबाद के एससीएसआईसी कालेज मोहम्मदाबाद की छात्रा शालिनी ने 87.60 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र श्रेया सिंह को 85.२0 प्रतिशत, कनक दीक्षित 85.20 प्रतिशत अंक, तनवी शर्मा को 85.20 व सरस्वती विद्या मन्दिर फतेहगढ़ की छात्रा दिव्या कुशवाह को 85.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सरस्वती विद्या मन्दिर की छात्रा शैलजा दीक्षित ने 84.80 प्रतिशत, नंदनी गुप्ता ने 84.60 अंक प्राप्त किये। सरस्वती विद्या मन्दिर फतेहगढ़ के छात्र आलोक यादव 84.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। शक्ति सैनिक इंटर कालेज मौधा की छात्रा प्रियंका ने 84 प्रतिशत अंक, सरस्वती विद्या मन्दिर भोपतपट्टी के छात्र प्रिंश दीक्षित ने 84 प्रतिशत, सोनम दुबे ने 84 प्रतिशत, मोहम्मदाबाद के मेजर एसडी सिंह कालेज की छात्र रेशु यादव ने 83.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं बबना नवाबगंज के एसवीआरएम कालेज के छात्र दिलीप कुमार को 83.80, राजेन्द्र नगर एसपीएसआईसी कालेज की नम्रता राजपूत ने 83.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सीपी विद्या निकेतन कायमगंज गिरंद सिंह ने 83.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। मदनमोहन कानोडिया बालिका इंटर कालेज की सोनल तिवारी ने 83.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। धूरीहार के आदर्श काश्तकार इंटर कालेज के अनिकेत कुमार ने 83.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। शेखपुर कमालगंज के शेख मकदूम इंटर कालेज के छात्र मोहम्मद अयान ने 83.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉप 10 में जगह बनायी। मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लोग उनके घरों में जाकर बधाई दे रहे हैं। वहीं अपने बच्चों की कामयाबी पर माता पिता भी खुश हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button