Uttarpradesh

ग्राम राजुआपुर मे हुआ मंत्री जी का जोर दार स्वागत

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई जनपद के सवायजपुर तहसील ब्लाक भरखनी के ग्राम रजुआपुर में आज माननीय रजनी तिवारी के मंत्री बनने की खुशी में मंत्री बनने के बाद प्रथम बार गाँव रजुआपुर मे प्रथम आगमन पर मदन मुरारी शुक्ला, राम नरेश शुक्ला, के नेतृत्व में भव्य स्वागत का  आयोजन किया गया। इस दौरन माननीय मंत्री रजनी तिवारी, सवायजपुर  विधायक  मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद सेनानी  आदि सभी का जोरदार स्वागत किया गया है। इस दौरान माननीय मंत्री रजनी तिवारी को लड्डुओं से तोला भी गया।  इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री रजनी तिवारी को देखने की उत्सुकता को लेकर काफी जनसैलाब उमड़ पड़ा  चारो और मंत्री रजनी तिवारी जिंदाबाद विधायक मानवेन्द्र प्रताप जिन्दाबाद जय भाजपा तय भाजपा हिंदुस्तान जिन्दाबाद, जय श्रीराम के  भी नारे लगाये गए इस दौरान मदन मुरारी शुक्ला, रामनरेश शुक्ला, विकास मिश्रा, आदित्य मिश्रा, तथा सभी ग्रामवासी व सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button