कार रोलर से टकराई, मां-बेटे की मौत

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद रोलर ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार चला रहा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं पत्नी व पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और उत्तेजित परिजनों व स्थानीय लोगों ने कार्यवाही की मांग को लेकर यातायात अवरुद्ध कर दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी व एसडीएम मौके पर पहुंचकर उत्तेजित लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार थाना जहानगंज के ग्राम बन्थल शाहपुर निवासी 45 वर्षीय नवाब अली उर्फ गुड्डू सद्दाम पुत्र उस्मान अपनी कार से ३७ वर्षीय पत्नी यासमीन व १२ वर्षीय पुत्र कैफ के साथ अपनी ससुराल बेहटा जा रहा था। जैसे ही बहोरिकपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर रायपुर मन्दिर के निकट कार पहुंची, तभी रोलर से कार टकरा गयी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये।
कार चला रहे सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार में बैठीं पत्नी यासमीन व उसके पुत्र कैफ की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने उपचार के लिए सद्दाम को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत बिगडऩे पर सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजन व उत्तेजित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और कार्यवाही की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच गये और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।
कुछ ही देर में मोहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर व एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह पहुंच गये और परिजनों को मुआवजा व कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों के समझाने पर काफी देर बाद परिजन सडक़ से हट गये। तब जाकर यातायात सुचारु हो सका। वहीं मृतक के साले सलमान हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है है कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी गयी है