मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत रुदौली में सामूहिक विवाह का हुआ भव्य कार्यक्रम।

अमरनाथ यादव की रिपोर्ट
अयोध्या के तहसील क्षेत्र अंतर्गत रूदौली मे जहा पर दिन शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 65 जोड़ों ने शुरू की जीवन की नई शुरुआत। विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, उपजिला अधिकारी स्वप्निल यादव, तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, रुदौली खंड विकास अधिकारी, रुदौली ब्लॉक के अधिकारी व सेक्रेटरी अनुपमा वर्मा सहित मवई ब्लॉक के आला अधिकारी ने दिया आशीर्वाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देते हुए वर वधु को दिया गया वृक्ष दान। क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी ने सराहनीय कार्य करते हुए अपनी तरफ से सभी जोड़ों को दिया आशीर्वाद एवं दान। धार्मिक वैदिक रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ विवाह संस्कार। विवाह के अवसर पर गौरियामऊ म्यूजिक ग्रुप पूजा कौशल द्वारा गाये गए विवाह गीत ,,,तनिक झुक जइयो,,, सिया रघुवीर लली मेरी छोटी है,,,। सभी को खिलाया गया स्वादिष्ट भोजन। घराती की भूमिका में नजर आए विधायक रुदौली रामचंद्र यादव उप जिला अधिकारी रुदौली तहसीलदार रुदौली खंड विकास अधिकारी रुदौली एवं मवई राजस्व एवं विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने निभाई सक्रिय भूमिका सेवा भाव से कार्य करते हुए नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था मे नजर आए रूदौली कोतवाली प्रभारी शशिकांत यादव, महिला उपनिरीक्षक सरोज देवी, उप निरीक्षक धर्मसिहं व महिला कांस्टेबल के साथ अन्य पुलिस के जवान।सराहनीय भूमिका मे निभाते नजर आए मीडिया के साथी।सबकी पूरी हुई आश नहीं हुआ कोई निराश विधायक रुदौली रामचंद्र यादव। विधायक अपने संबोधन में वृक्षारोपण करने रोपित पौधों की देखभाल करने सिंचाई करने सुरक्षा करने एवं माता पिता के साथ साथ सास ससुर की भी सेवा करने की अपील माता-पिता सहित बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लेने की दी शिक्षा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को और अधिक सफल बनाने के लिए लोगो को आगे का आह्वान किया एवं निजी रूप से दान देकर सराहनीय भूमिका निभाने की अपील भी की।