ड्रोन कैमरे की मदद से कन्नौज शहर पर रखी जिलाप्रशासन ने पैनी नजर

देवेश कटियार की रिपोर्ट
कन्नौज-कन्नौज जिले में किसी भी प्रकार की कोई हिंसा न हो सके जिसके लिए जिला प्रसाशन ने ड्रोन कैमरे की मदद से रखी जुमे के दिन शहर में पैनी नजर रखी जिला प्रसाशन ने मस्जिदों के इमामों से भी अपील की है कि लोग पास पड़ोस की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें या घरों में रहकर ही नमाज अदा करें तो ज्यादा अच्छा।
किसी के बहकावे में ना आएं और माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने में सहयोग दें। कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि एक धार्मिक स्थल से जुड़ी मार्केट की छत पर मलवा दिख रहा है।
जिसको ड्रोन के जरिये पहले देखा गया है। आखिर किस उद्देश्य से ईंट-पत्थर जमा किए गए हैं इसकी जांच कराई जाएगी। तो वहीं इस मामले को लेकर नगर के इमाम फुरकान अली ने बताया कि टूटी छत का मलबा निकला हुआ पड़ा है। जिसको प्रशासन के निर्देश पर इसे हटवा दिया जाएगा। शुक्रवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र और एसपी प्रशांत वर्मा ने नगर की सुरक्षा का जायजा लिया। इसके बाद पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च किया।
एसडीएम अशोक कुमार, सीओ शिवकुमार थापा व कोतवाल जयप्रकाश शर्मा ने ड्रोन कैमरे से नगर का जायजा लिया। इस दौरान एक धार्मिक स्थल से जुड़ी मार्केट की छत पर ईंट-पत्थर पड़े मिले। जिले में पुलिस प्रशासन सतर्कता बरतते हुए ड्रोन कैमरे से निगरानी भी रखे हुए है। इस दौरान ड्रोन की निगरानी में एक संदिग्ध मामला भी कैद हुआ है। जिसमें एक धार्मिक स्थल से जुड़ी मार्केट पर ईंट-पत्थर के रूप में मलबा दिख रहा है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए उसकी जांच शुरू कर दी है।