सपा ने कहा-संविदा पर सैनिक भर्ती न देश हित में न सैन्य हित में

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देश के नौजवान अग्निपथ पर चल पड़े हैं। दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, और उत्तराखंड में युवा प्रदर्शनकारी सडक़ पर उतर आए हैं। उत्तर प्रदेश का जनपद फर्रुखाबाद भी इससे अछूता नहीं रहा और सूबे के सबसे बड़े विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया है। समाजवादी पार्टी की ओर से जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को दिए गए ज्ञापन में दो टूक कहा है संविदा पर भर्ती न तो देश हित में है और न सैन्य हित में
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मन्दीप यादव एडवोकेट के नेतृत्व में सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बेचेलाल यादव अपनी टीम के साथ पंहुचे और जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सपा नें कहा कि केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए बनाई गई ‘अग्निपथ योजना’ युवाओं के हित में नहीं है। सपा ने कहा है एक सैनिक को देश हित में तैयार करने में काफी समय लगता है। उनके प्रशिक्षण पर काफी व्यय होता है। ऐसे में संविदा पर सैनिकों की भर्ती से खर्च भी बढ़ेगा और सैनिकों के साथ भी न्याय नहीं होगा। ज्ञापन में कहा गया कि देश की जनसंख्या एवं बेरोजगारी के मद्देनजर संविदा के सभी सैनिकों को सरकारी सेवा में समायोजित कर पाना कठिन होगा। अगर एक हथियारों में पारंगत एवं सेना के विषयों की जानकारी रखने वाला व्यक्ति बेरोजगार होगा तो वह देश के लिए खतरा भी बन सकता है। देश विरोधी शक्तियाँ ऐसे नवयुवकों का गलत इस्तमाल कर सकती हैं।
समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति ने मांग करते हुए कहा कि संविदा पर सैनिक भर्ती के प्रयास को देश , जनमानस एवं भारतीय सेना के हित में रोकें। ज्ञापन देने वालों में बृजेश सिंह, बैधनाथ सिंह, शिवकुमार यादव, अशोक कुमार, अमित कुमार, हरिओम दयाल, सुभाष चन्द्र शाक्य, देवेन्द्र सिंह यादव, कुलदीप यादव, धर्मेन्द्र यादव, संदीप यादव आदि लोग रहे।