Uttarpradesh

राखी सावंत ने वीडियो में दिखाया दुबई वाला आलीशान घर, बोलीं- ‘बेडरूम देख हो जाएंगे शॉक्ड’

एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों एक्स हसबैंड रितेश (Ritesh) के साथ झगड़े को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दुबई वाले लग्जरी हाउस की झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, राखी का ये घर बेहद खूबसूरत और मनमोहक है। 

राखी अपने घर के इस वीडियो में बेडरूम से लेकर वॉशरूम तक, हर हिस्से को दिखा रही हैं। वीडियो की शुरुआत में वो ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’ गाना गाती हुई नजर आ रही हैं। फिर वो कहती हैं, ”क्या आप दुबई में मेरा लग्ज़री अपार्टमेंट देखना चाहेंगे?
राखी के ‘घर वाले’ इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, उनका अपार्टमेंट वाकई बेहद शानदार है। राखी के इस आलीशान घर में शानदार झूमर, चमचमाती लाइट, ब्राइट कलर और खूबसूरत फर्नीचर बेहद सुंदर है। इस घर का ‘सेंटर ऑफ अट्रैक्शन’ है बेडरूम, जो वास्तव में बहुत खूबसूरत है। राखी वीडियो में खुद भी कहती हुई नजर आ रही हैं कि, आप मेरा बेडरूम देखकर शॉक हो जाएंगे।
अपने खूबसूरत अपार्टमेंट के कोने-कोने की झलक दिखाते हुए राखी कहती हैं, ”मेरा बेडरूम देखकर आप शॉक हो जाएंगे। यहां आकर आपको कुछ नहीं करना है, सिर्फ दो बैग उठाने हैं और आकर रहना है।” आप भी देखें ये वीडियो।
जानकारी के लिए बता दें कि, एक महीने पहले राखी सावंत को एक लग्जरी गाड़ियों के शोरूम के बाहर देखा गया था। यहां जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि, क्या वो अपने लिए कोई कार लेने वाली हैं?, तो एक्ट्रेस ने कहा था कि, उनके पास 50-60 लाख रुपये नहीं हैं, जिनसे वो अपने लिए नई गाड़ी ले सकें। इसके बाद हाल ही में, उन्होंने अपनी नई कार BMW का वीडियो शेयर किया था। इससे पहले कि, कोई सवाल करे, उन्होंने कह दिया था कि, ये कार उन्हें गिफ्ट में मिली है। 
वर्क फ्रंट की बात करें, तो फिलहाल, राखी के किसी प्रोजेक्ट में काम करने की कोई खबर नहीं है। वो आखिरी बार ‘बिग बॉस सीजन 14′ में दिखाई दी थीं। शो में उनकी जर्नी बेहद शानदार रही थी और वो फाइनलिस्ट थीं। हालांकि, वो शो के अंतिम पड़ाव पर 14 लाख रुपये लेकर बाहर निकल गई थीं। उन्होंने कहा था कि, उन्हें अपनी मां की सर्जरी करानी थी और उनके पास मां के इलाज के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने 14 लाख लेकर शो को छोड़ना बेहतर समझा था। राखी ने कहा था, ”मेरे लिए मेरी मां से बड़ी कोई चीज नहीं है। विनर की ट्रॉफी भी नहीं, यही कारण रहा कि, मौका मिलने पर मैं पैसे लेकर बाहर हो गई।’
फिलहाल, राखी का ये दुबई वाला घर हमें तो बहुत पसंद आया। तो इस पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button