Uttarpradesh

उत्तर प्रदेश में जुमा की नमाज के बाद आज रही शांति, जिलों में हाई अलर्ट पर रही पुलिस, लखनऊ में दिया गया गुलाब

उत्तर प्रदेश में जून के तीसरे जुमा पर नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हो गई। तीन और दस जून को जुमा की नमाज के बाद बवाल को लेकर इस बार सरकार ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा था। लखनऊ की टीले वाली मस्जिद में नमाजियों को जिला प्रशासन की तरफ से गुलाब को फूल भेंट किया गया।

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई। प्रयागराज के साथ ही सहारनपुर, अम्बेडकरनगर, फिरोजाबाद, मेरठ तथा अन्य शहरों में पुलिसबल मस्जिदों के बाहर तैनात था। इसके साथ ही सभी जगह पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी। पुलिस के साथ पीएसी तथा आरएएफ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार थी।

प्रयागराज में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। शहर के अटाला मस्जिद में नमाज के लिए लोग एकत्र हुए और नमाज अदा की। अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। कहीं से किसी तरह की बवाल या प्रदर्शन की सूचना नहीं है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बरेली में जुमे की नमाज जिले में शांतिपूर्ण माहौल में हुई। जुमे पर संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद था। दोपहर डेढ़ बजे किला के जामा मस्जिद पर नमाज अदा की गई। अन्य मस्जिदों में भी शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई। दस जून को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद अटाला और करेली इलाकों में जमकर हिंसक प्रदर्शन हुआ था। मगर आज यानी शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज से पहले ही पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली थीं।
राजधानी लखनऊ की जामा मस्जिद के साथ जामा मस्जिद तथा टीले वाली मस्जिद में नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। टीले वाली मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों को जिला तथा पुलिस प्रशासन की तरफ से गुलाब का फूल दिया गया। पुलिस प्रशासन ने जानकारी दी कि हम लोग इस फूल के माध्यम से अमन और शांति का पैगाम दे रहे थे।
सहारनपुर के देवबंद की प्रसिद्ध मस्जिद रशीद व जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज सकुशनल संपन्न हो गई। यहां पर नमाज के बाद पूरी तरह शांति रही । नमाज के बाद किसी को भी मस्जिदों के बाहर अधिक देर तक रुकने नहीं दिया गया। सभी जगह पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात थी। इसके साथ ही आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी व कासगंज में भी नमाज शांति के साथ अदा की गई। मथुरा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के आसपास पुलिस और पीएसी तैनात थी। गाजियाबाद में भी शांतपूर्ण माहौल में जुमा की नमाज अदा की गई। पीतलनगरी मुरादाबाद में भी आज सभी प्रमुख मस्जिदों में जुमे की नमाज हुई। मुस्लिम धर्म के प्रमुख लोग भी नमाज के बाद लोगो को सीधे घर जाने के लिए कहते रहे। बाजार भी खुला रहा। पुलिस सतर्क रही।अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय समेत पांचों तहसीलों में जुमा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। प्रशासन के मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी भ्रमणशील रहकर चप्पे चप्पे पर निगरानी करते रहे।
पीलीभीत में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई। मस्जिदों के आसपास पुलिस तैनात थी। कानपुर और आसपास के जिलों में जुमे की नमाज शांति से संपन्न हुई। बदायूं में जुमा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मस्जिदों के आसपास पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सतर्क रहे। कहीं कोई विवाद नहीं हुआ। कानपुर शहर के रावतपुर में खाली प्लाट पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद की स्थिति बनी, लेकिन अब शांति है। अन्य जगह कहीं किसी विवाद की सूचना नहीं है।
एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आज जुमा की नमाज शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई है। सभी जगह पर फोर्स तैनात थी। नमाजियों की सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात थी। जिलों में गुरुवार को ही प्रमुख धर्मगुरुओं के साथ जिलाधिकारी तथा एसएसपी व एसपी ने बैठक की थी। इन सभी से अनुरोध किया गया था कि वह लोग नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से अदा करने की अपील भी करें। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस की की मुस्तैदी से शुक्रवार की नमाज़ सकुशल सम्पन्न हुई। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। अग्निपथ योजना को लेकर कुछ ज़िलों में बवाल हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button