भारत में हिंसा के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, इमरान खान को हुआ दर्द, जानिए क्या किया ट्वीट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत में हिंसा फैलाने वालों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि यह चौंकाने वाला है कि भारतीय अधिकारियों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता के ईशनिंदा बयानों का विरोध करने पर भारतीय मुसलमानों के घरों को ही नष्ट कर दिया.
उन्होंने लिखा कि भारत सरकार ने बयानों से आहत अपने मुस्लिम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने के बजाए उनके घरों को ध्वस्त कर दिया. यह अमानवीय, फासीवादी कार्रवाई पूरी तरह से निंदनीय है. उन्होंने कहा कि ईशनिंदा बयानों से दुनिया भर के मुसलमानों के बहुत आहत हुए थे.
प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में जो हिंसा हुई, उसके मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद का करैली स्थित घर प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 12 जून को महज 4 घंटे के भीतर ध्वस्त कर दिया. हालांकि उनकी पत्नी ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए दावा किया कि घर जावेद नहीं बल्कि उनके नाम पर था, जिस उनके पिता ने गिफ्ट किया था.
37 और आरोपियों के गिराए जा सकते हैं घर
प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद का घर गिराए जाने को सुप्रीम कोर्ट से लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट तक चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज समेत 12 लोगों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) को याचिका भेजी और मामले पर सुनवाई की मांग की है.
वहीं प्रयागराज पुलिस बुलडोजर एक्शन को आगे बढ़ाने की तैयारी में है. जावेद के घर पर बुलडोजर चलाने के बाद प्रयागराज पुलिस ने 37 आरोपियों की लिस्ट पीडीए को सौंप दी है. ये वो लोग हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब उनकी संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है. प्रयागराज विकास परिषद की मानें तो अगर कोई इमारत बिना इजाजत के बनी पाई गई तो नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पैगंबर मामले में कई मुस्लिम देशों ने जताई थी नाराजगी
पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों पर बांग्लादेश की सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने सरकार का रुख सामने रखा है. बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद ने कहा है कि सरकार पैगंबर मोहम्मद के सम्मान से जुड़े किसी भी मामले से समझौता नहीं करेगा. हालांकि, उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी के दो नेताओं के बयानों को लेकर हुए विवाद को बाहरी मामला भी बताया।
वहीं बांग्लादेश की विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) सांसद हारुन उर राशिद ने सरकार से कहा कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले में भारतीय उच्चाचुक्त को तलब करें और इस संबंध में संसद में निंदा प्रस्ताव भी पास करें.
इस मामले पर ईरान, कुवैत और कतर ने भारतीय राजदूतों को तलब कर विरोध जताया था. इसके साथ ही दर्जनभर से अधिक देशों ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणियों की निंदा की थी लेकिन मुस्लिम बहुल बांग्लादेश ने कमोबेश चुप्पी ही साधे रखी।